डाक विभाग की आय 13 फीसद बढ़ी, घाटा कम हुआ
वित्त वर्ष 2011-12 में विभाग की कुल आय 13.62 फीसद बढ़कर 7,910.51 करोड़ रुपये हो गई जबकि व्यय 13,705.4 करोड़ रुपये रहा जिससे विभाग का कुल घाटा 5,794.89 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष में विभाग को 6,345.62 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के लागू होने से डाक विभाग का घाटा तेजी से बढ़ा।
संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने प्रेट्र से कहा ‘‘पिछले एक साल में हमने इंडिया पोस्ट को वाणिज्यिक और सामाजिक तौर पर व्यावहारिक बनाने की एकीकृत रणनीति बनाई है। पिछले साल के वित्तीय नतीजे से संकेत मिलता है कि हमें कुछ हद तक सफलता मिली है। लेकिन अभी बहुत कुछ करना बाकी है।’’
डाक विभाग द्वारा तैयार 2011-12 के वित्तीय प्रदर्शन की रपट के मुताबिक वित्तीय सेवाओं से आय 20.8 फीसद बढ़कर 4,304.07 करोड़ रुपये हो गई जो 2010-11 में 3,562.77 करोड़ रुपये थी। डाक परिचालन से आय 6.08 फीसद बढ़कर 3,606.44 करोड़ रुपये हो गई जो 2010-11 में 3,399.56 करोड़ रुपये थी।
सिब्बल ने कहा ‘‘चालू वित्त वर्ष के दौरान हमने 20 फीसद से ज्यादा आय का लक्ष्य रखा है। मुझे खुशी है कि इंडिया पोस्ट सही दिशा में बढ़ रहा है। अब हमें अपनी गति बढ़ाने की जरूरत है।’’ डाक विभाग ने इंडिया पोस्ट की प्रमुख सेवाओं के उचित कारोबारी ढांचा तैयार करने के लिए बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप को नियुक्त किया है।
source
0 comments:
Post a Comment