माननीय मुख्य पोस्टमास्टर जनरल महोदय
म.प्र. परिमंडल भोपाल १२
NO-AIA/IPO-ASP/2010/Dated at Hoshangabad
15-09-2011
विषय - आगामी चार माही बैठक हेतु एजेंडा भेजने बाबत |
सन्दर्भ - आपका पत्र क्र. यूनियन/२-१८/२०११ दिनांक ०७-०९-२०११
आदरणीय महोदय,
संदर्भित पत्रानुसार चारमाही बैठक हेतु एजेंडा निम्नानुसार है -
१- ग्रामीण डाक जीवन बीमा म.प्र. के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे सभी वर्ग के ग्रामीणों के भविष्य के लिए एकमात्र बेहतर निवेश हो सकता है लेकिन आज आफ्टर सेल सर्विस सुविधाओं के अभाव में हम इस प्रतियोगिता से बाहर होने के कगार पर खड़े है | बीमाधारकों को समय पर पालिसी /पासबुक नहीं मिलना, समय पर भुगतान नहीं मिलना इसका मुख्य कारण है | वर्तमान में भी अधिकांश बीमा धारकों को फरवरी-मार्च २०११ में किये गए निवेश के पासबुक/पालिसी अप्राप्त है, कुछ बीमा धारकों को लगभग ६-७ माह बाद अभी मिलना शुरू हुआ है | स्पष्ट है कि इस व्यवसाय के प्रति हमारा ध्यान बिलकुल ही नहीं है | यह सभी निवेश उपसंभागीय प्रमुखों के मार्गदर्शन में शाखा डाकपालों द्वारा किया गया था | इस कारण आज बीमाकर्ताओं से शाखा डाकपालों व शाखा डाकपालों से उपसंभागीय प्रमुखों को बातें सुनना पर रहा है | अतः निवेदन है कि तत्काल समस्त पालिसी/पासबुकें प्रेषण कर सुविधाएँ बढ़ाने का बेहतर प्रयास किया जावे ताकि डाक विभाग एवं ग्रामीण जनता दोनों इससे लाभान्वित हो सके |
२- सभी उपसंभागीय प्रमुखों को कार्यालय हेतु फर्नीचर सहित समुचित स्थान, आगंतुकों के लिए विजिटर्स चेयर्स एवं ब्रीफकेस की आपूर्ति लंबे समय से नहीं की गयी है जिसकी आपूर्ति की जाये |
३- भोपाल रेल डाक सेवा में निरीक्षक/सहायक अधीक्षक रेल डाक सेवा के अधिकांश पर रिक्त है इससे कार्यरत निरीक्षक/सहायक अधीक्षक रेल डाक सेवा स्टाफ उन रिक्त पदों का कार्य भी लंबे समय से कर रहे है तथा आवश्यकता पड़ने पर लगातार दो-दो शिफ्ट में भी कार्य करना पड़ रहा है | इससे उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है | निवेदन है कि भोपाल रेल डाक सेवा में निरीक्षक /सहायक अधीक्षक के रिक्त पदों की पूर्ति करने की कृपा करें |
लंबित मुद्दा
एशोसिएशन द्वारा पिछली चार माही बैठक में Closed User Group (CUG) Post Paid Mobile Sim Facility के असुविधाजनक होने से Prepaid Mobile Voucher Reimbursement Facility अथवा CUG Post Paid के बिल की सीमा बढ़ाये जाने हेतु निवेदन किया गया था | इस सम्बन्ध में परिमंडल से समीक्षा किये जाने का आश्वासन दिया गया था परन्तु अभी तक इस पर कोई विचार नहीं किया गया है जबकि अन्य सर्किलों में 500/- का Prepaid Mobile Voucher प्रतिमाह प्राप्त हो रहा है | CUG Facility में वर्तमान में User Group को छोड़कर अन्य नेटवर्क पर काल्स 900 सेकण्ड तथा एसटीडी काल्स 3000 सेकंड्स निशुल्क होते है | इन निशुल्क अन्य काल्स की अवधि 150 मिनट तथा एसटीडी काल्स 50 मिनट होता है तथा इनका मूल्य मात्र 90/-+ 30/- = 120/- होता है जबकि प्रत्येक उपसंभाग / संभाग में मानिटरिंग हेतु शाखा डाकघर/उपडाकघर को काल करने पर यह निशुल्क काल अर्थात 150 मिनट मात्र 7 दिन में समाप्त हो जाते है | मजबूरन शाखा डाकघर / उपडाकघर को शासकीय कार्यवश काल स्वयं के मोबाइल से करना पड़ता है या CUG से ही करने पर निर्धारित सीमा से अधिक का बिल आता है जिसे संबंधितों को भरना पड़ता है | अतः या तो यह बिल सीमा बढाकर 500/- प्रतिमाह की जावे या अन्य सर्किलों जैसे रु. 500/- का Prepaid Mobile Voucher प्रतिमाह दिया जावे | एशोसिएशन द्वारा बार बार इसी सुविधा की मांग की गई है | बीएसएनएल द्वारा भी सही बिलिंग नहीं की जा रही है इस हेतु परिमंडल स्तर पर निर्देशित करने का कष्ट करें |
उपरोक्त चारमाही बैठक में भाग लेने हेतु निम्नांकित पदाधिकारी नामित किये जाते है :
१- श्री आर.पी.जायसवाल, सहायक अधीक्षक डाकघर होशंगाबाद |
२. श्री एस.के. पाण्डेय, सहायक अधीक्षक डाकघर ग्वालियर उपसंभाग ग्वालियर |
३. श्री हेमराज अहिरवार, सहायक अधीक्षक रेल डाक सेवा (भ्रमण) एम पी मंडल भोपाल |
आदर सहित !
(आर.पी. जायसवाल)
परिमंडल सचिव
प्रतिलिपि :
१- श्री रुप चंद्रजी, महासचिव अखिल भारतीय निरीक्षक /सहायक अधीक्षक एशोसिएशन नई दिल्ली |
२- श्री डी.के. सिंघलजी, सहायक अधीक्षक (मुख्या.) रतलाम म.प्र.
आपके इस एजेंडे में कई महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल किये जा सकते थे,अन्य
ReplyDeleteसदस्यों से सुझाव भी लिये जा सकते थे |