Latest Updates from CHQ

Error: Embedded data could not be displayed.

November 16, 2011

Amendments in the Central List of OBC

Rajesh Kumawat | 20:15 | Best Blogger Tips

अन्‍य पिछड़े वर्गों की केन्‍द्रीय सूची में संशोधन की अनुमति
केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने आज अन्‍य पिछड़े वर्गों की वर्तमान केन्‍द्रीय सूची में परिवर्तनों की अधिसूचना को अपना अनुमोदन दे दिया ।

पिछड़े वर्गों के राष्‍ट्रीय आयोग ने केन्‍द्र सरकार को निम्‍नलिखित राज्‍यों के लिए अन्‍य पिछड़े वर्गों की केन्‍द्रीय सूची में संशोधन की सलाह दी थी। ये राज्‍य हैं- आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्‍तीसगढ़, गोवा, हिमाचल प्रदेश, झारखण्‍ड, कर्नाटक, केरल, मध्‍यप्रदेश, महाराष्‍ट्र, ओडिशा, सिक्किम, तमिलनाडु, उत्‍तराखण्‍ड और पश्चिम बंगाल। अंडमान निकोबार द्वीप समूह, चंडीगढ़, दिल्‍ली और पुडुचेरी के संघ-शासित प्रदेश। तदनुसार सामाजिक न्‍याय एवं सशक्‍तीकरण मंत्रालय इन राज्‍यों और संघ-शासित प्रदेशों की अन्‍य पिछड़े वर्गों की केन्‍द्रीय सूची में संशोधन करेगा। इन जातियों/समुदायों को अन्‍य पिछड़े वर्गों की केन्‍द्रीय सूची में शामिल करने से इन वर्गों के उम्‍मीदवार केन्‍द्र सरकार की सेवाओं और पदों में आरक्षण के लाभ पा सकेंगे। केन्‍द्रीय शिक्षा संस्थाओं में दाखिला लेने और पदों में उन्‍हें लाभ मिल सकेगा और इस तरह से समानता और समावेशी लक्ष्‍य पूरा करने में सहायता मिलेगी ।

0 comments:

Post a Comment

Write in your language