भारतीय डाक विभाग ने दी बैंक बनने की अर्जी
बैंक बनने की होड़ में भारतीय डाक विभाग भी शामिल हो गया है। कल
डॉक विभाग ने बैंक लाइसेंस पाने के लिए आरबीआई को अर्जी दी है। भारत में
कुल 1,54,822 पोस्ट ऑफिस मौजूद हैं। लाइसेंस मिल जाने पर ये सभी बैंक की
तरह काम कर सकेंगे। इससे देश के कोने कोने में लोगों को बैंक की सर्विस मिल
पाएगी।
Source
No comments:
Post a Comment