Pages

June 28, 2013

भारतीय डाक विभाग ने दी बैंक बनने की अर्जी



भारतीय डाक विभाग ने दी बैंक बनने की अर्जी

बैंक बनने की होड़ में भारतीय डाक विभाग भी शामिल हो गया है। कल डॉक विभाग ने बैंक लाइसेंस पाने के लिए आरबीआई को अर्जी दी है। भारत में कुल 1,54,822 पोस्ट ऑफिस मौजूद हैं। लाइसेंस मिल जाने पर ये सभी बैंक की तरह काम कर सकेंगे। इससे देश के कोने कोने में लोगों को बैंक की सर्विस मिल पाएगी।
Source

No comments:

Post a Comment