Pages

March 24, 2012

Release of additional instalment of Dearness Allowance and Dearness Relief


केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज केंद्र सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्‍ते तथा पेंशनभोगियों को महंगाई राहत की 7 प्रतिशत अतिरिक्‍त किश्‍त जारी करने की मंजूरी दे दी। यह वृद्धि स्‍वीकृत फार्मूले के अनुरूप है जो छठे वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित है। इस इजाफे के बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों को 65 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। अभी कर्मचारियो का महंगाई भत्ता उनके मूल वेतन का 58 फीसदी ही है। सरकार के इस फैसले से तकरीबन 60 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को फायदा मिलेगा।
The Union Cabinet today gave its approval to release an additional instalment of Dearness Allowance (DA) to central government employees and Dearness Relief (DR) to pensioners w.e.f. 1.1.2012 representing an increase of 7% over the existing rate of 58% of the Basic Pay/Pension, to compensate for price rise. The increase is in accordance with the accepted formula, which is based on the recommendations of the 6th Central Pay Commission.

No comments:

Post a Comment