Pages

December 10, 2011

डाकघरों का बैंकों के रूप में परि‍वर्तन


संचार और सूचना प्रौद्योगि‍की राज्‍यमंत्री श्री सचि‍न पायलट ने आज राज्‍यसभा में एक प्रश्‍न के लि‍खि‍त उत्‍तर में बताया कि‍डाक वि‍भाग के पास एक ऐसा प्रस्‍ताव है जि‍समें डाक बैंक की स्‍थापना करने से संबंधि‍त व्‍यवहार्यता के बारे में वि‍चार कि‍या जा रहा है ताकि‍देश के ग्रामीण लोगों के साथ-साथ शहरी लोगों को भी पूर्णरूपेण व्‍यवस्‍थि‍त बैंकिं‍ग सुवि‍धाएं मि‍ल सके। श्री पायलट ने बताया कि‍12,202 वि‍भागीय डाकघरों को इंटरनेट सुवि‍धा उपलब्‍ध करायी गयी है। 

No comments:

Post a Comment